Samarth Portal Student Feedback Link and Notice
राजकीय महाविद्यालय किच्छा में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को( समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेशित) को सूचित किया जाता है कि
1_ महाविद्यालयों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से फीडबैक मॉड्यूल को लागू किया गया है |
2 सभी विद्यार्थियों को दिए गए लिंक पर जाकर कॉलेज के विभिन्न पक्षों के संबंध में अपनी राय फीडबैक देना है | आप अपनी समर्थ आईडी से लॉगइन करके इस फीडबैक फार्म को भर सकते हैं |
https://ukstudent.samarth.edu.in/index.php/site/login
3- विद्यार्थियों की सुविधा के लिए फीडबैक फार्म (हिन्दी एवं अंगेजी में) की छायाप्रति संलग्न की जा रही है |
4 सभी विद्यार्थियों को यह फीडबैक फार्म अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द भरना है |
5 एक छात्र सिर्फ एक बार ही इस फीडबैक फार्म को भरे |
Samarth Portal Students Feed Link and Notice | |
Student Feedback |