राजकीय आदर्श महाविद्यालय किच्छा उधम सिंह नगर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी द्वारा 3 फरवरी 2019 को किया गया माननीय मुख्यमंत्री डिजिटल लॉन्च्ड प्रोजेक्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र पोषित योजना राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के फेस 2 के अंतर्गत रुपया 1200.00 लाख की लागत से महाविद्यालय भवन व छात्रावास का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण दिनांक 8 जनवरी 2022 को किया गया | लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ,अति विशिष्ट अतिथि श्री अजय भट्ट माननीय केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ धन सिंह रावत माननीय मंत्री उच्च शिक्षा सहकारिता प्रोटोकॉल चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अध्यक्षता, किच्छा के लोकप्रिय विधायक श्री राजेश शुक्ला जी द्वारा किया गया
महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन सत्र 19-20 से अस्थाई रूप से मंडी समिति के कुछ में किया गया |सत्र 19-20 में बीए प्रथम वर्ष में 160 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया |सत्र 2020 -21 में महाविद्यालय में 220 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया| सत्र 2021-22 में महाविद्यालय में 222 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया| बीए प्रथम वर्ष सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं का परीक्षा फल प्रशिक्षित है|
महाविद्यालय में वर्तमान में कला संकाय में बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में हिंदी, अंग्रेजी ,राजनीति शास्त्र ,अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र व इतिहास विषय का अध्यापन कार्य प्रारंभ है जिसमें सभी विषयों के प्रधान अध्यापक महाविद्यालय में विद्यमान हैं
महाविद्यालय में विधायक जी के प्रयासों से भविष्य में विज्ञान संकाय,बी० लिब०, बी० बी०ए०, बी०एस ० सी ० कृषि, बी० ए० ऑनर्स अर्थशास्त्र , बी० ए० योगा, बी० ए० पब्लिक पॉलिसी एंड प्रबंधन, एलएलबी ,मास कम्युनिकेशन का प्रस्ताव शासन में प्रेषित कर दिया है शीघ्र इन पाठ्यक्रमों में पदों का सृजन उत्तराखंड शासन द्वारा कर दिया जाएगा